Homeआन्या स्पेशलशिक्षा सत्र के आरंभ में समर सिंह इंटर कालेज के छात्रों की...

शिक्षा सत्र के आरंभ में समर सिंह इंटर कालेज के छात्रों की अविश्वसनीय उपस्थिति

 

रामपुरा , जालौन । शिक्षा सत्र के शुरुआती दिनों में समर सिंह इंटर कालेज रामपुरा में छात्रों की उपस्थिति संख्या एवं विद्यालय में पठन-पाठन की गति-पद्धति अविश्वसनीय एवं सराहनीय है।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित जनपद जालौन के तमाम विद्यालयों में जहां अभी छात्रों का प्रवेश जारी है वही नगर पंचायत रामपुरा के समर सिंह इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक सभी सातों कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य द्रुति गति से प्रारंभ हो चुका है , आश्चर्यजनक बात यह है यहां शिक्षार्थियों की उपस्थिति 95% से शत प्रतिशत तक हो रही है । विद्यालय चलो अभियान के तहत पत्रकारों की एक टीम ने समर सिंह इंटर कॉलेज रामपुरा पहुंचकर विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था को परखा तो चौवीस कक्षाएं संचालित थी और सभी कक्षाओं में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल रहा था तथा प्रत्येक कक्षा में छात्रों की उपस्थिति 95% से लेकर 100% तक पाई गई । इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश कुमार निरंजन से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कक्षा 6 से कक्षा 12 तक लगभग उन्नीस सौ छात्र-छात्राओं का एडमिशन हो चुका है । छात्र-छात्राओं को उचित व बेहतर शिक्षण हेतु 7 कक्षाओं को 24 सेक्शन में वांट कर आयोग से आए हुए बीस शिक्षकों वह कुछ अन्य अस्थाई शिक्षकों के माध्यम से सभी कक्षाओं के सभी सेक्शनों में शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। प्रधानाचार्य श्री निरंजन ने बताया कि विद्यालय में अनुशासन तथा बेहतरीन शिक्षा के लिए संस्था के प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह विद्यालय के अपने प्रबंधक कक्ष में बैठकर शिक्षकों को उचित निर्देश देते रहते हैं । प्रधानाचार्य ने अपने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए बताया कि विद्यालय मैं शिक्षण कार्य में संलग्न सभी शिक्षक निष्ठावान है व ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कार्य कर रहे हैं परिणाम स्वरूप हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम गौरवान्वित कराने वाला होता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular