Homeआन्या स्पेशलखेलकिट) का वितरण रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन उरई में किया गया

खेलकिट) का वितरण रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन उरई में किया गया

 

खेलकिट) का वितरण रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन उरई में किया गया

उरई (जालौन)युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में जनपद के युवक / महिला मंगल दलों को वर्ष 2022-23 के चयनित दलों को प्रोत्साहन सामग्री (खेलकिट) का वितरण रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन उरई में किया गया जिसमें जनपद के 09 विकास खण्डों से चयनित दलों ने प्रतिभाग कर किट प्राप्त की उक्त अवसर पर अतिथि के रूप मा० गौरीशंकर वर्मा जी विधायक सदर उरई, मा० मूलचन्द्र निरंजन जी विधायक माधौगढ़, केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार के प्रतिनिधि प्रो० रविकान्त द्विवेदी जी उपस्थिति रहे और दलों की भारी संख्या को सम्बोधित करते हुये मा० सदर विधायक ने कहा कि मानव का विकास एक खेल को अंगीकार करके सार्थक जीवन जीना चाहिए सभी प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से ग्राम मई विकास खण्ड रामपुरा के हर्ष बहादुर सिंह को राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता गौतम बुद्धनगर में 70 किलोग्राम कुश्ती में गोल्ड मैडल प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर सुभाष चन्द्र त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी ने दलों को आर्शीवाद प्रदान करते हुये जनपद का नाम रोशन करने की अपील की। अन्त में जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी रवीन्द्र कुमार पटैरिया ने आये हुये सभी मा० जनप्रतिनिधियों व अधिकारी गणों एवं युवक मंगल दल के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये भविष्य में सहयोग की अपील की। उक्त समारोह का संचालन अवनीन्द्र कुमार ओझा प्रबन्धक राज्य युवा व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र एवं मैराज अहमद खान ने किया एवं अशोक कुमार शर्मा एवं अर्चना प्रजापति, प्रकाश सिंह कुशवाहा, पंकज शिवहरे एवं विशाल कुशवाहा समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular