ग्राम पंचायत जखा में नर्सरी को बढ़ावा दे रहे ग्राम प्रधान के बाड़े में रखें पौधे

वातावरण को शुद्व करने के लिए शासन द्बारा लाखों की संख्या में कराए गये उपलब्ध पौधे मौके पर नहीं मिलेगे एक हजार भी जीवित पौधे

 

कुठौंद (जालौन )विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत जखा में ग्राम प्रधान द्वारा गांव में वृक्षारोपण ना करा कर अपने बाड़े में सभी पौधा रखे हुए जबकि वन विभाग तथा प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण कराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं! लेकिन सरकार के द्वारा चलाई जा रही वृक्षारोपण योजना को ग्राम प्रधान द्वारा धता बताते हुए सभी पौधे अपने बाड़े में रख्खे हुए हैं! और फर्जी तरीके से गांव में वृक्षारोपण करवा कर फर्जी फोटो डाली गई है !जबकि प्रधान द्वारा कराए गए वृक्षारोपण का एक भी पौधा कहीं पर दिखाई नहीं दे रहा है !ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा कहीं भी वृक्षारोपण कराया ही नहीं गया है ! विकास खण्ड कार्यालय में बैठें जिम्मेदारानों के द्बारा झूठ को बढ़ावा दे रहे ! जनपद के आलाधिकारियों को विकास खण्ड क्षेत्र में स्वयं जाकर मौके पर कराये जाने वाले कार्य की जमीनीं हकीकत को जहन में लेना चाहिए!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular