Homeबुन्देलखण्ड दस्तकग्राम पंचायत रोमई मुस्तकिल की गौशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे नोडल...

ग्राम पंचायत रोमई मुस्तकिल की गौशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी

ग्राम पंचायत रोमई मुस्तकिल की गौशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी

कुठौंद( जालौन) जनपद जालौन के विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत रोमई मुस्तकिल में आज दिनांक 8अप्रैल 2024 को लगभग 1बजे दोपहर के समय गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी प्रमोद सोनी व ए डी ओ आई एस बी को ग्राम प्रधान विनोद कुमार राठौर गौशाला पर ही पर मौजूद मिले गौशाला में ग्रीष्म ऋतू के चलते गोवंशो के लिए छाया एवं पानी तथा भूसा चारा की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई!इसके अलावा निरीक्षण के दौरान गौशाला में मौजूद गोवंशो की संख्या लगभग 69 जो मौके पर मौजूद पाए गए तथा सभी गौवंश स्वस्थ मिले ! गौशाला के गोवंशो के लिए चारा काटने वाली मशीन तथा कटा हुआ चारा एवं हरा चारा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिला !भसा घर में भूसा भी पर्याप्त मात्रा में मिला! गौशाला में मौके पर गोपालक दीपक व संदीप भी अपनी जिम्मेदारी से गोवंशो की देखभाल करते हुए मौके पर मिले! जिसे देख कर नोडल अधिकारी ने ग्राम प्रधान की सराहना की और उन्होंने कहा इसी प्रकार से प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानों को अपने अपने गौशाला में गोवंशों की देखरेख करना चाहिए!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular