Homeवाराणसीपोलिंग पार्टियां रवाना, मतदान एक दिसंबर को

पोलिंग पार्टियां रवाना, मतदान एक दिसंबर को

एमएलसी चुनाव: सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान

वाराणसी। एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक कोटे की सीट पर सदस्यों के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को सुबह नौ बजे से मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई। लाल बहादुर शास्त्री कृषि उत्पादन मंडी पहड़िया में वाराणसी के बूथों पर पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई।

वहीं, एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान निर्धारित है। मतदान के लिए वाराणसी खंड के आठों जिलो में स्नातक के लिए कुल 127 मतदान केंद्र व मतदेय स्थल 311 होंगे। इसी प्रकार शिक्षक सीट के लिए 119 मतदान केंद्र व 120 मतदेय स्थल होंगे।

वाराणसी के अलावा भदोही, चंदौली,गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, मीरजापुर व सोनभद्र में वोटिंग के बाद पोलिंग पार्टियां जिले से रवाना होंगी। मतदान के बाद एआरओ की ओर से सील्ड बैलेट बाक्स पहड़िया मंडी, वाराणसी में आएंगे। आरओ व प्रेक्षक की निगरानी में बैलेट बाक्स स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे।

वोटों की गिनती तीन दिसंबर को पहड़यिा मंडी में होगी। आरओ व कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी बूथों पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती रहेगी। शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने को प्रशासन दृढ़ प्रतिज्ञ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular