Homeवाराणसीजेल में बंद कैदियों को बांटे गए राहत सामग्री-

जेल में बंद कैदियों को बांटे गए राहत सामग्री-

जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण अब उत्तर प्रदेश को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है । प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को इस खतरनाक कोविड -19 महामारी से बचने के लिए
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा, प्रांतीय सहायक सचिव राजीव गौतम, पूर्वीर जोन सचिव /जेल पर्यवेक्षक संजय श्रीवास्तव एवं जोन सहायक सचिव मयंक सिंह के निर्देशानुसार नैनी सेन्ट्रल जेल , प्रयागराज मे करीब 500 कैदियों को हैंडवाॅश, साबुन , मास्क, व सेनेटाइजर सहित अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध करायी गयी।


इस अवसर पर मंडल सचिव /जेल पर्यवेक्षक डाॅ. आनन्द कुमार मौर्य ने कहा कि कोरोना एक गम्भीर बिमारी है इसकी सही जानकारी में ही इसका बचाव है
इस अवसर पर अमित कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जेल मैनुअल के अन्तर्गत कार्य करती है
इस अवसर पर आमिर खान, विनय गुप्ता आदि उपस्थित थे।

 

(राजेश मिश्रा)
पत्रकार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular