जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार बुधवार को 3 करोना पॉजिटिव केस और मिले हैं। यह तीनों सप्तसागर दवा मंडी के सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए दवा व्यापारी के संपर्क के कारण टेस्टिंग के लिए आए थे।
इन में महमूरगंज के 43 वर्षीय एक दवा व्यवसाई हैं जो वाराणसी से दवाई खरीद कर बिहार में सप्लाई करते हैं।
दूसरे पुराने व्यवसायी के मंडी में ही पड़ोस के दुकानदार हैं। इनकी आयु 25 वर्ष हैं और ये मैदागिन के रहने वाले हैं।
तीसरे 29 वर्षीय सप्त सागर मंडी में एक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी हैं। ये छोटी पियरी चौक के रहने वाले हैं।
ये लोग पुराने पॉजिटिव व्यवसायी से कांटेक्ट के कारण सैंपलिंग के लिये आये थे आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
इसके साथ ही वाराणसी में कुल कोरना पॉजीटिव केस 52 हो गए हैं। पहले के 14 हॉट स्पॉट के अलावा इन तीन नई जगहों में भी अब हॉट स्पॉट बनाने की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों के निरीक्षण के उपरांत शाम तक इन तीन स्थानों में कितने हॉट स्पॉट बनाए जाएंगे यह निर्धारित कर लिया जायेगा।