वाराणसी:- श्री काशी अग्रवाल समाज , अग्रवाल महासभा , मारवाड़ी युवक संघ वाराणसी द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों व आसपास के क्षेत्रों में कोरौना त्रासदी को देखते हुए गरीब एवं जरूरतमंद लोगो हेतू गर्म खिचड़ी, पूड़ी सब्जी , बिस्किट, बुंदिया, सुखा अनाज व राशन सामग्रियो के पैकेट भारी मात्रा में जिला प्रशासन के माध्यम से वितरित किए जा रहे हैं।


आप सभी के सहयोग से ही यह कार्य लाकडाउन के प्रथम चरण से ही चलता चला रहा है और 3 मई तक अनवरत जारी रहेगा।समाज के सभी महान भामाशाह अपना योगदान देने हेतु सादर निवेदित है, सभी अपना सहयोग प्रदान करने के लिए निम्नलिखित लोगों से संपर्क कर सकते हैं

1. आमोद अग्रवाल (अग्रवाल महासभा) 9415227981
2. सन्तोष अग्रवाल (श्री काशी अग्रवाल समाज) 9336911824
3. प्रमोद बजाज (मारवाड़ी युवक संघ) 9307727701