Homeजालौनजिलाधिकारी के दिशा निर्देशन पर उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुँचकर गौशाला‌ का...

जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन पर उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुँचकर गौशाला‌ का लिया

जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन पर
उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुँचकर गौशाला‌ का लिया

माधौगढ़ (जालौन)- उपजिलाधिकारी सालिकराम‌ विकास खण्ड अधिकारी दीपक यादव के साथ अमखेड़ा एवं शहवाजपुर गोहन की अस्थायी गौशाला का मौके पर पहुँचकर जायजा लिया । यदि देखा जाये तो जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने सख्त तौर पर निर्देशित किया है कि शासन द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन के अनुसार सभी उपजिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रति दिन 4 से 5 गौशालाओं का निरिक्षण किया जायेगा जिसमें गौशालाओं की स्थिति को परखा जायेगा कि गायों की व्यवस्था नियमानुरुप की गयी है य नही इसी को लेकर एसडीएम सालिकराम व वीडियो दीपक यादव ने मौके पर पहुँचकर अमखेड़ा एवं अन्य अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया व वहाँ की गायों के लिए की गयी सभी व्यवस्थाअों को परखा इस दौरान ग्राम प्रधान अमखेड़ा रामशरण दौहलिया , प्रधान शाहबाजपुर, सचिव शिवसागर अवस्थी पवन तिवारी अन्य लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular