Homeआन्या स्पेशलनदीगांव में केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने सामुदायिक भवन का शिलान्यास...

नदीगांव में केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया

नदीगांव में केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया

वृक्षरोपण अभियान के तहत पेड़ लगाए गये

उरई ( जालौन) नदीगांव नन्दलाल चौरसिया -केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा द्वारा नगर पंचायत नदीगांव वार्ड न 10 राधावल्लभ में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया!नगर पंचायत द्वारा चलाये जा रहें वृक्षरोपण अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री व अधिकारियों समाज सेवियों ने पेड़ लगाए इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए वृक्ष हमारे लिए आंक्सीजन का काम करते है, पेड़ हमारे लिए बहुत उपयोगी है,और भी नदीगांव क्षेत्र के कई गांव में पहुंच कर केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने समाज सेवी अभिमन्यु परिहार व अधिकारीयों, व क्षेत्र के लोगों के साथ पहुंच कर पेड़ लगाए व सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया, जल्द ही भवन बन कर तैयार किया जायेगा और नगर व क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा!इस दौरान भानु प्रताप वर्मा केंद्रीय मंत्री, समाज सेवी अभिमन्यु सिंह डिंफल परिहार, वीडियो गौरव कुमार,नगर पंचायत इओ, चेयर मेन प्रतिनिधि रामस्वरूप कुशवाहा,बाबू जीतेन्द्र पटेरिया,अनुरुद्ध परिहार प्रबंधक, माता जारोलिया,संदीप खरे, परमाल ठाकुर, सोनू ठेकेदार, जीतू बलराम परिहार सचिन खरे, राजू मिश्रा, हेमंत यादव,दीपू,सभासद आदि नगर के लोग मौजूद रहें!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular