वाराणसी। भदोही के गोपीगंज कासदहा गांव निवासी बैजनाथ की 16 वर्षीय किशोरी निर्मला 2 दिन पूर्व अपने घर पर संदिग्ध अवस्था में आग की लपट से बुरी तरह झुलस गई। इस घटना से झुलसी किशोरी के परिजनों के बीच अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गए।
आनन-फानन में झुलसी किशोरी को परिजनों ने समीप के अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया परंतु राहत न मिलने पर परिजनों ने झुलसी किशोरी को इलाज हेतु बीती शाम को मंडली चिकित्सालय वाराणसी भर्ती कराया हालत गंभीर बताई जाती है।