लोक समिति, मुहीम और आशा ट्रस्ट कार्यकर्ताओ ने ज़रूरतमंद परिवारों में बांटी राहत सामग्री
आदर्श ग्राम नागेपुर की युवा टोली ने गरीब मज़दूरों और मुस्लिम परिवारों तक पहुंचायी राहत सामग्री
जंसा/सेवापुरी:- आज लोक समिति और मुहीम संस्था के सौजन्य से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर से कोरोना संक्रमण से हुए लॉकडाउन से परेशान गरीब दिहाड़ी मज़दूरों और ज़रूरतमंद परिवारों तक लगातार राहत सामग्री पहुंचाने का काम ज़ारी है। इस कार्यक्रम के तहत लगातार राहत सामग्री तैयार कर वितरित की जा रही है।



लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि संकट की घड़ी में बिना किसी भेदभाव के हर ज़रूरमंद इंसान की मदद करनी चाहिए।
मुहीम संस्था की स्वाती सिंह ने बताया कि इस राहत कार्य को लॉकडाउन तक ज़ारी रखकर गरीब और ज़रूरतमन्द परिवारों की मदद की जाएगी।
इस अवसर पर मुकेश प्रधान,राकेश,विनोद, अनीता,सोनी, सजाद , मैनब बानो, अजहरुदीन , राजेन्द्र प्रधानअमित,श्यामसुन्दर,गुड्डी, नन्दलाल मास्टर, रामकिंकर, स्वाती सिंह, महेंद्र अमित,आशा, सुनील,पंचमुखी,मनीष,गोलू,अरविन्द, सोनू आदि लोग शामिल रहे।